- Advertisement -

पटना डेस्कः बिहार में एक बार फिर से पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है। दरअसल लखीसराय में एक दैनिक अखबार के पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया है। लखीसराय के हलसी प्रखंड में पत्रकार अवधकिशोर पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. हालांकि गोलीबारी की इस घटना में बाल बाल बच गए।  

पत्रकार पर हमले की खबर पूरे इलाके में सनसनी की तरह फ़ैल गई. लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने हमले का शिकार बने पत्रकार से मिलकर उनसे घटना की जानकारी ली। जिस पत्रकार पर गोली चलाई गई है उनके पिता कामेश्वर यादव की बदमाशों ने 5 जुलाई 2014 को हत्या कर दी थी. अब पिता के बाद बेटे पर भी गोली चलाने की घटना हुई है. 

पिता की हत्या में गवाह रहे अवधकिशोर पर यह जानलेवा हमला किसने किया है इसे लेकर फ़िलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं. अवधकिशोर के पिता की हत्या के मामले में मुख्य अपराधी रंजीत विश्वकर को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. हालांकि वह पिछले महीने ही जमानत पर जेल से बाहर आया है। 

पत्रकार पर हमले की सूचना मिलने पर लखीसराय एएसपी रौशन कुमार भी मामले जांच के लिए हलसी थाना पहुंचे हैं. पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में तस्वीरें सामने आई हैं. उसी आधार पर आगे की जांच की जा रही है. साथ ही घटना के अन्य पहलुओं पर भी गौर किया जा रहा है. वहीं पत्रकार पर गोली चलने की घटना की खबर से पूरे इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर तरह तरह की बातें होने लगी हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here