- Advertisement -

लाइव बिहार: इमामगंज प्रखंड स्थित कोचिंग संस्‍थान के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को स्टेट हाईवे 69 को डुमरिया मोड़ के पास जाम कर दिया। वे कोचिंग संस्‍थान को बंद करने के लिए कहने का विरोध कर रहे थे। छात्रों के हंगामे के कारण वाहनों का आवागमन ठप पड़ गया। पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इस दौरान सुबह नौ से 12 बजे तक सड़क जाम रहा।

सड़क जाम कर रहे छात्र यादव अनुरोध कुमार, सौरभ कुमार, रामजी यादव, छोटू कुमार, बृजेश कुमार यादव, संदीप यादव, चंदू कुमार, निशांत कुमार ,अमरजीत कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव में फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां सभाओं में उड़ाई गई। उस समय कोरोना का खौफ नहीं था। अब यहां छात्रों को कोचिंग में पढ़ाई करने से मना किया जा रहा है। छात्रों ने बताया कि हम लोगों की परीक्षा फरवरी और मार्च में है। कोरोना के कारण पहले से ही पढ़ाई बाधित है। अब भी हम पढ़ाई नहीं करेंगे तो कैसे काम चलेगा।

बताया जाता है कि कि आज सुबह जिस वक्त कोचिंग में बच्‍चे पढ़ाई कर रहे थे, उसी दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम सेवक राम वहां पहुंच गए। उन्‍होंने कोचिंग में आकर वीडियो बनाया और इसे बंद करने को कहा। इसी से गुस्साए छात्र-छात्राओं ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। हंगामे के कारण अफरातफरी की स्थिति हो गई। जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंच गए। उन्‍होंने छात्रों को समझाकर शांत कराया।

इधर इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी कोचिंग को बंद करने का निर्देश दिया गया था। इसी के आलोक में कोचिंग संचालकों को संचालन बंद करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इमामगंज स्थित गुरुकुल कोचिंग संस्थान में वे गए थे। वहां के संचालक ने कोचिंग बंद करने के दौरान उनके साथ बदसलूकी भ्‍ाी की। उन्होंने बताया कि सड़क जाम कर बच्चों के प्रदर्शन करने के लिए भी कोचिंग संचालक को चेतावनी दी गई।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here