- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव2020 के तहत सहरसा जिले में सात नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई ।नाम वापसी के बाद चारो विधानसभा में कुल 67 प्रत्याशी बचे है।

समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया की जिले में तीसरे चरण के तहत सात नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए नामाकंन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद नाम वापसी के क्रम में 75सहरसा विधानसभा क्षेत्र से जहां एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिया वहीं 77महिषी विधानसभा क्षेत्र से 5 नामांकन रद्द हुआ एवं 3 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया।अब सहरसा से 14,महिषी से 15,सोनबरसा से16 एवं सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से22 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं।चुनाव की सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है कड़ी सुरक्षा के बीच भय मुक्त,स्वतंत्र,पारदर्शी तथा निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।इस दौरान कोई भी असामजिकतत्व शांतिपूर्ण मतदान कराने में बाधा बनेगा उससे हर स्तर से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है।

वहीं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा और महिषी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक समय निर्धारित की गई है वहीं सोनबरसा और सहरसा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1865 मतदान केंद्र बनाया गया है जिसमें 1304 मूल मतदान केंद्र है और 561 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है।वहीं जिले भर से 13लाख 13हजार 777 मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे।जिसमें महिला मतदाता की संख्या 6लाख 33हजार 903है।वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 6लाख 79हजार 856है।वहीं शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिले में सुरक्षा का व्यापक इंतेजाम किए गए हैं

सुरक्षा के मद्देनजर नजर एसपी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सहरसा जिले में कुल चार जगहों पर सीमावर्ती क्षेत्र है जिले के चारों सीमावर्ती क्षेत्रों में 21 चेकपोस्ट बनाया गया है सभी चेक पोस्ट पर फ्लाइंग स्कॉट और एसएसटी के 12-12 लोगों की टीमें तैयार किया गया है जिसे विशेष सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया है सभी काम कर रही है।अब तक कूल39 अवैध हथियार,120गोली,1मिनी गन फैक्ट्री के अलावे 15155 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी हैं जबकि चेकिंग पॉइंट से 70लाख83हजार220रुपैये किये बरामद एवं वाहन चेकिंग के दौरान 6लाख 58 हजार रुपैये वसूले गये। मतदान के दिन कोशी दियारा क्षेत्रों में विशेष रूप से घोड़ सवार दस्ता को तैनात किया जाएगा और River पेट्रोलिंग करवाया जाएगा साथ ही घुड़सवार दस्ता द्वारा भी दियारा क्षेत्र में निगरानी रखी जायेगी ताकि शांतिपूर्ण तरीके मतदान सम्पन्न कराया जा सके।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here