ऑपरेशन मुस्कान की कामयाबी: मूल धारकों को वापस मिले मोबाइल

By Team Live Bihar 92 Views
1 Min Read

किशनगंज: किशनगंज जिला पुलिस मुख्यालय के एसपी कार्यालय में सोमवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद किए गये 22 मोबाइल को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने अलग-अलग मूल धारकों को लौटाया। ये वैसे मोबाइल हैं जिन्हें मोबाइल चोरों ने झपट्टा मारकर छीन लिया था और उसकी शिकायत पर पुलिस ने उसे बरामद किया ।इससे जिले में पुलिस का इकबाल कायम होने में मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि बीते महीनों में सभी धारकों के मोबाइल की चोरी या छिनतई हुई थी और सभी धारकों ने छिनतई के मामले संबंधित थाना में दर्ज कराये थे। उसके बाद किशनगंज एसपी के निर्देश पर जिले में विभिन्न थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया गया जिसे अब कामयाब भी बताया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद किए गए मोबाइल को अलग-अलग मूल धारकों को वापस किया गया पुलिस अधीक्षक के हाथों।

Share This Article