- Advertisement -

पटना डेस्कः ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में न केवल एक और गजब की फाइनल फाइट देखने को मिली, बल्कि जब मुंबई 42वीं बार चैंपियन बनी तो भावुक पलों का प्रवाह भी देखने को मिला। धाकड़ प्लेयर्स से भरी मुंबई ने विदर्भ को हराकर 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। दूसरी पारी में मुंबई ने विदर्भ को खिताब के लिए 538 रनों का भारी भरकम लक्ष्य रखा। जवाब में विदर्भ के लिए अक्षय वाडेकर ने शानदार शतक जड़े, जबकि हर्ष दुबे ने 65 रनों की पारी खेली। हालांकि, टीम 368 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह मुंबई ने 169 रनों से मैच जीतते हुए 42वां खिताब अपने नाम कर लिया।

जब तक अक्षय मैदान पर खड़े थे तो लग रहा था टीम करिश्मा भी कर देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने साथी हर्ष ने मुंबई की जान अटका ही दी थी कि यहां अजिंक्य रहाणे ने अपने अनुभव का कमाल दिखाते हुए पासा पलट दिया। मुंबई के लिए आखिरी मैच खेल रहे धवल ने अंतिम विकेट के रूप में उमेश यादव को आउट करते हुए मुंबई टीम को रणजी ट्रॉफी 2024 का चैंपियन बना दिया।

विदर्भ को अंतिम दिन 538 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए 290 रनों की जरूरत थी। मुंबई को सुबह के सत्र में अक्षय वाडकर और हर्ष दुबे के बीच छठे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी के कारण कोई विकेट नहीं मिला। लेकिन चायकाल से पहले लगातार ओवरों में विकेट गिरने के बाद विदर्भ पिछड़ गई, जबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तनुश कोटियन ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकवीर वाडकर सहित चार विकेट लिए।

भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने शानदार शतक जड़ा और फिर बॉलिंग में कमाल करते हुए 2 विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि तुषार देशपांडे ने भी 2 और शम्स मुलानी और धवल कुलकर्णी ने एक-एक विकेट झटका। इससे पहले मुंबई ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जबकि विदर्भ की पहली पारी 105 रनों पर सिमट गई थी।

मुंबई ने पहली पारी के आधार पर 119 रनों की बढ़त ली और फिर दूसरी पारी में 418 रन ठोकते हुए विशाल लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में मुंबई के लिए मुशीर खान ने 136 रन ठोके और फाइनल में सबसे कम उम्र में शतक ठोकने का रिकॉर्ड तोड़ा। श्रेयस अय्यर ने 95 रन बनाए, जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 73 रनों की पारी खेली।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here