सुपौल: डीलर के घर लाखों की डकैती, हथियारबंद डकैतों ने गहने और जेवर समेत लाखों लूटे

By Team Live Bihar 83 Views
2 Min Read

बिहार के सुपौल जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले के सदर थाना क्षेत्र के घुरघुर चौक पर हथियारों से लैस डकैतों ने डीलर के घर धावा बोल लाखों रुपये कैश और गहने लूट कर फरार हो गए। घटना के दौरान पड़ोसी की नींद खुली तो डकैत बम फेंककर भाग गए। बम विस्फोट में पड़ोसी जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात 10-12 कई संख्या में हथियारबंद डकैतों ने डीलर देबनारायण चौधरी के घर धावा बोला। पिछले दरवाजे को तोड़कर सभी डकैत घर घुसे और हथियार की नोंक पर घर वालों को बंधक बनाकर एक-एक कमरे की तलाशी ली। इसके बाद लॉकर तोड़कर जेवरात और कैश सहित लाखों रुपये समेट लिए। शोर सुनकर पड़ोसी त्रिभुवन साह की नींद खुली और देखने पहुंचे तो सभी डकैत बम फेंककर फरार हो गए। बम के विस्फोट में त्रिभुवन साह जख्मी हो गए।

डकैतों के भागने के बाद डीलर ने पुलिस को सूचना दी। शहर में डकैती की सूचना पर एसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से तीन जिंदा बम बरामद किया है। खबर लिखे जाने तक मामले की जांच जारी है।

Share This Article