- Advertisement -

पटनाः भारतीय टीम एक दशक का सूखा खत्म करने के लिए आज मैदान पर उतरेगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से है. दोनों ही टीमों मौजूदा टी20 विश्व कप नें अभी तक अजेय रही हैं। ऐसे में आज दो ऐसी टीमों का सामना होगा, जिन्होंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया था, जबकि भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई है।

भारतीय टीम ने बीते एक दशक से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका है, जो पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। भारत ने 2007 में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह नहीं बनाई थी, लेकिन टीम इंडिया को उस दौरान हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि बीते साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और वह फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन भारत ने जिस तरह से पूरे लीग स्टेज में अपना दबदबा बनाया था, उससे लग रहा था कि भारत ही विश्व कप जीतेगा, पर हार मिली थी।

लेकिन नियती को शायद कुछ और ही मंजूर था और करोड़ों फैंस का दिल टूटा था। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी इस बार फिर उसी स्थिति में नहीं आना चाहेंगे. इस मैच के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. भारतीय टीम की कोशिश खिताब के साथ उनको विदाई देने पर होगी. साल 2023 में ही भारत को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम एक साल के अंदर तीन आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. लेकिन बीते दो बार उसे निराशा हाथ लगी है. क्या आज टीम इंडिया खिताब जीत पाएगी।

दूसरी तरफ आज दक्षिण अफ्रीका के पास चौकर्स का टैग हटाने का बड़ा मौका है. क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की वापसी के बाद यह पहला मौका है जब टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं. भारत के लिए चिंता की बात यह है कि एडन मार्करन का बतौर कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट में जीत का शत प्रतिशत रिकॉर्ड है. उनकी अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने 2014 का आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें…पटना में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने किया उद्घाटन, मौके पर कई अधिकारी रहे मौजूद

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here