विद्या जंक्शन कोचिंग में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, कई शिक्षकों को किया गया सम्मानित

By Team Live Bihar 84 Views
2 Min Read

पटना सिटी के विद्या जंक्शन कोचिंग संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति व शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी शिक्षकों और छात्रों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के गुणों और आचरण का अनुसरण करने की शपथ ली।

मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री आशीष सिन्हा ने कहा कि जो हमें पढ़ाते हों सिर्फ वही शिक्षक नहीं है। हमारे लिए वो सभी शिक्षक हैं जिनसे अपने जीवन में कुछ न कुछ अच्छा सीखा हो। एक छात्र का दायित्व होता है कि अपने सभी शिक्षकों का सम्मान करे। वहीं पटना हाई कोर्ट के एडवोकेट अखिलेश मिश्रा ने छात्रों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें चंदन पांडेय, सूर्यकांत, धीरज और रंजन शामिल हैं। वहीं विद्या जंक्शन कोचिंग के डायरेक्टर अमित पाठक ने बताया कि बहुत जल्द वो देश का पहला ऑनलाइन स्वदेशी स्कूल की शुरुआत करने वाले हैं। जिससे गांव के कई छात्रों को डिजिटली पढ़ने का मौका मिलेगा। इस दौरान कई छात्र- छात्रा उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article