Tejashwi
- Advertisement -

Patna: तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को चुनौती दी है. तेजस्वी ने कहा है कि एक महीने के अंदर 19 लाख रोजगार नहीं दिया तो वह 1.5 करोड़ जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे.

जनता के जनादेश को किया हाईजैक

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने जनता के जनादेश को हाईजैक किया है. हमने तो कहा था कि पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. लेकिन बीजेपी और एनडीए ने वादा किया कि वह बिहार के 19 लाख युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन यह नहीं बताया कि वह कब देंगे. एक महीने का वक्त बीजेपी और एनडीए सरकार को दे रहा हूं उसके बाद वह सड़क पर जनता के साथ उतरेंगे. क्योंकि बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए.

एक घोटाले के आरोपी को हटाकर दूसरे को जिम्मेवारी दी

तेजस्वी ने कहा कि एक घोटाले के आरोपी से इस्तीफा लिया गया तो दूसरे आरोपी को शिक्षा मंत्री का जिम्मा दे दिया गया. तेजस्वी ने सीधे अशोक चौधरी पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सरकार बनते ही घोटाले के आरोपी मेवालाल को शिक्षा मंत्री का अहम विभाग सौंप दिया. फिर वह इस्तीफा दिए तो दूसरे घोटाले के आरोपी को मंत्री बना दिया. अशोक चौधरी के शिक्षा मंत्री रहने के दौरान भी कई घोटाले हो चुके है. उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज है. उनकी पत्नी के खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है.

नीतीश कुमार दे सफाई

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार नैतिकता की बात करते हैं. उनको सामने आकर बताना चाहिए की जिस अशोक चौधरी को वह शिक्षा मंत्री बनाए हैं. उनकी पत्नी के खिलाफ लगे आरोप के बारे में वह बोले. लेकिन वह मुंह में दही जमाए हैं. कुछ बोलते नहीं हैं.

भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने चोर दरवाजे से सरकार बनाई हैं, यह सरकार कैसे बनी है यह सबलोग देख चुके हैं. नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. नीतीश कुमार के शासनकाल में 60 घोटाला हुआ हुए है. तेजस्वी ने कहा कि जितना भी जोर जबरदस्ती की गई उसके बाद भी आरजेडी ने 75 सीटों पर चुनाव जीता है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here