लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना चुनावी मेनिफिस्टो जारी किया. केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा का विजन डाक्यूमेंट पांच सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प का वादा जारी किया. भाजपा ने अपने विजन डाक्यूमेंट में यूं तो 11 संकल्प किए हैं. लेकिन इसके 11 में से पहले ही संकल्प पर राजनीतिक बवाल मच गया है.
दरअसल भाजपा ने पहले संकल्प में कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बिहार की एनडीए सरकार ने देश के सामने मिसाल रखी है. हमारा संकल्प है कि जैसे ही कोरोना का टीका आईसीएमआर द्वारा स्वीकृत होने के बाद उपलब्ध होगा, हर बिहारवासी का निशुल्क टीकाकरण करेंगे.
भाजपा की इस घोषणा के बाद जहां बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए हैं वहीं सोशल मीडिया पर भी इस पर कई बातें कही जा रही है. बिहार वासियों को फ्री वैक्सीन को लेकर भाजपा को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में चुनाव के लिए भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है. मेनिफिस्टो के लिए वित्त मंत्री को आना पड़ा. सीतारमण जी को पहले बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया.
तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी ने ट्वीट करते हुए कहा कि – कोरोना का टीका देश का है, भाजपा का नहीं! टीका का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है! बिहारी स्वाभिमानी हैं, चंद पैसों में अपने बच्चों का भविष्य नहीं बेचते!