विधानसभा परिसर में Tejashwi को ट्रैक्टर लेकर जाने की नहीं मिली अनुमति, CM Nitish पहुंचे सदन

By Team Live Bihar 85 Views
1 Min Read

Desk: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज किसान आंदोलन के समर्थन और महंगाई के मुद्दे को लेकर ट्रैक्टर से मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे. लेकिन तेजस्वी को ट्रैक्टर लेकर विधानसभा परिसर में अंदर ले जाने की इजाजत नहीं मिली. विधानसभा सीट पर सुरक्षाकर्मियों ने ट्रैक्टर को रोक दिया है. इस वक्त की जो बड़ी खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक ट्रैक्टर को विधानमंडल परिसर में अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है. वहां तैनात मजिस्ट्रेट ने तेजस्वी के ट्रैक्टर को रोक दिया है.

ट्रैक्टर वापस जाने के बाद तेजस्वी अपनी गाड़ी में बैठकर विधानसभा गेट से अंदर सदन तक पहुंचे हैं. उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए सदन पहुंच चुके हैं. सदन पहुंचने पर मंत्री श्रवण कुमार समेत अन्य विधायकों ने उनका स्वागत किया है.

तेजस्वी यादव का ट्रैक्टर रोके जाने के दौरान आरजेडी के नेताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई है. काफी देर तक चली इस नोंक-झोंक के बाद तेजस्वी ट्रैक्टर से उतरकर अपनी गाड़ी से विधानसभा गेट से अंदर सड़क तक पहुंचे हैं.

Share This Article