तेजस्वी यादव का दावा, सरकार बनी तो वो पढ़ाई-दवाई- सिंचाई- कमाई और कार्रवाई पर काम करेंगे

By Team Live Bihar 49 Views
1 Min Read

चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि उनकी सरकार बनेगी तो वो पढ़ाई-दवाई- सिंचाई- कमाई और कार्रवाई पर काम करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने इस मुद्दों से लोगों को भटका दिया है. लेकिन उनकी सरकार आएगी तो वो सबसे पहले इन मुद्दों पर काम करेंगे.

रैली के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये प्रशासन तो देखना चाहिए. हमारी पार्टी ने कई बार चुनावा आयोग को भी सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा है पर किसी तरह की सुरक्षा नहीं दी गई है.

हाथ खींचकर कार्यकर्ता के हटाने वाला वीडियो वायरल होने पर तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से लोग हेलिकॉप्टर के नजदीक आ जा रहे हैं,उससे उनकी सुरक्षा को खतरा होता है. ये आपलोग भी जानते हैं कि हेलिकॉप्टर के नजदिक जाने पर किसी भी प्रकार की घटना हो सकती है. इसलिए उनकी सुरक्षा को देखते हुए मैनें हटाया था. मुंगेर की घटना को तेजस्वी यादव ने गलत बताते हुए लोगों से शांति बरतने की अपील की है.र तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो हम उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे.

Share This Article