Tejashwi
- Advertisement -

पटना डेस्कः सूबे में बढ़ते अपराध पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को एक बार फिर से आड़े हाथ लिया है। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपराध की 143 घटनाओं की सूची जारी की है। उन्होंने मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय और पटना समेत अन्य जिलों में घटित अपराधिक मामले पर सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराध निरंतर बढ़ रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं। उधर बेकसूर जनता की हर रोज कत्ल किया जा रहा है।

दरअसल, राजद नेता ने जिस तरह से आंकड़े जारी कर रहे हैं, उससे साफ है कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बेताहाशा बढ़ी है। प्रतिदिन राज्य के किसी न किसी हिस्से में अपराध की कोई न कोई वारदात हो रही है। बढ़ते अपराध को लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय से सरकार को घेरते रहे हैं। वे फिलहाल परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां बिता रहे हैं। लेकिन वह सरकार की घेराबंदी का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।

तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर फिर अपराध की 143 घटनाओं की सूची जारी हुई है। तेजस्वी यादव ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि बिहार में अपराध की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि राम नाम सत्य, सुशासन का है तथ्य और अपराधियों का अर्घ्य। इसके साथ ही उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय, पटना समेत अन्य जिलों में घटित घटनाओं की पूरी सूची भी जारी की है। नेता प्रतिपक्ष ने पोस्ट में लिखा कि अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो कयामत आ जाएगी।

ये भी पढ़ें…RJD के वीडियो जारी करने पर CM नीतीश के खास मंत्री ने किया पलटवार, पुराना क्लीप किया जारी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here