तेजस्वी यादव बोले- बेहतर भविष्य और बदलाव के लिए करें वोट का चोट

By Team Live Bihar 66 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: पहले चरण की वोटिंग शुरू होने के ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार वासियों से बेहतर भविष्य के लिए मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार वासियों को बेहतर भविष्य शिक्षा स्वास्थ्य नौकरी विकास और नए दौर में बिहार का नया निर्माण करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। बिहार के लोग महागठबंधन के साथ बदलाव के सहभागी बने।

तेजस्वी यादव ने पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों में से ज्यादातर सीटों पर चुनावी दौरा किया है जहां आज वोटिंग हो रही है। तेजस्वी यादव और लगातार अपनी चुनावी जनसभा में रोजगार को बड़ा मुद्दा बताते रहे हैं उन्होंने मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद बेरोजगारी के मुद्दे पर संवाद भी किया था और तेजस्वी को इस बात का भरोसा है कि रोजगार के सवाल पर युवाओं का उनको साथ मिलेगा।

तेजस्वी यादव 15 साल के दौरान नीतीश कुमार के शासन में विकास नहीं होने, उद्योग धंधे नहीं लग पाने और साथ ही साथ बढ़ी हुई बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर चुनाव में उतरे हैं। अब तक उनकी जनसभाओं में अच्छी खासी भीड़ भी देखने को मिली है लेकिन तेजस्वी इस बात को भलीभांति समझते हैं कि जब तक भीड़ वोट में तब्दील नहीं होगी उनके लिए सत्ता पर काबिज होना आसान नहीं होगा। तेजस्वी यादव लगातार वोटरों से बिहार में बदलाव के लिए अपील करते रहे हैं और आज भी उन्होंने सुबह सुबह ट्वीट करते हुए अपील लोगों से की है।

Share This Article