तेजस्वी यादव ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह के लिए मांगा वोट, कहा- मिसाइल के जमाने में तीर का क्या काम

By Team Live Bihar 84 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: बेऊर जेल में बंद मोकामा के निवर्तमान बाहुबली विधायक सह राजद प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह के लिए तेजस्वी यादव ने समर्थन की जोरदार अपील की. मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में आयोजित एक जन सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए हर मोर्चा को विफल बताया.

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. सभी जगह हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन बिहार की जनता नीतीश कुमार को अब भली- भांति पहचान चुकी है. साथ ही तेजस्वी यादव ने इस सरकार की विदाई में जनता से सहयोग की गुजारिश की.

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनी तो युवाओं को 10 लाख नौकरी देंगे. इसके अलावे नौकरी के लिए आवेदन में जो शुल्क लगता है उसको वह माफ करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा की बुजुर्गों को समय पर वृद्धा पेंशन नहीं मिलता है. मिलता भी है तो समय पर नहीं मिलता है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्ज नहीं मिला और न ही विशेष पैकेज मिला है. मोकामा की जनता तय कर लेगी तो नीतीश साफ हो जाएंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि बिजली के जमाने में लालटेन की क्या जरूरत हैं. लेकिन हम पूछते हैं कि मिसाइल के जमाने में उनके तीर की क्या जरूरत है. अगर बेरोजगारी की अंधेरे को हटाना है तो बिहार में लालटेन को जलाना होगा. इसलिए आपलोग अनंत सिंह को जिताए.

Share This Article