पटना डेस्कः राजद नेता तेजस्वी यादव अपने जन विश्वास यात्रा के तहत गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान गांधी कॉलेज मैदान में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव के निशाने पर नितीश कुमार ही थे। उन्होंने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया और कहा कि बीजेपी वाले कहते है कि मोदी की गारंटी है तो जरा गारंटी देकर ये भी बता दें कि चाचा फिर से पलटेंगे या नहीं।
तेजस्वी ने जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के बारे में जिक्र करते हुए कहा की जब मैं यहां आया था तभी यह घोषणा कर मेडिकल कॉलेज के की सौगात दिया था जो जल्द ही बनेगा. साथ ही उन्होंने स्थानीय मुद्दे को लेकर भी बीजेपी और नीतीश कुमार को घेरा . इसके अलावा उन्होंने कहा की 17महीने में 5लाख नौकरी की बहाली किया जो कही भी किसी राज्य में नही हुआ। उन्होंने कहा कि एक दिन में दो लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने का काम किया. स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख तीस हजार का बहाली के लिए दस्तखत कर दिया है लेकिन मुख्यमंत्री रोक के रखा है और यह बहाली निकलेंगी हम खाने नही देंगे।
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब नौकरी देने लगे तो चाचा कहने लगे की हम दिए है तो ठीक है आप मुख्यमंत्री है आपको ही श्रेय जाएगा. आप हमारे अभिभावक है बुजुर्ग हो गए है, हम सम्मान करते है, सम्मान करते रहेंगे।
लेकिन ये बात तय हो गया है की नीतीश कुमार जी से अब बिहार चलने वाला नही है. उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि एक बार आदमी वोट लेता है पांच साल के लिए लेकिन ये हर साल वोट लेते है. जब तक सरकार में स्थिरता नही रहेगी तब तक विकास संभव नहीं है. उन्होंने तीन मार्च को पटना में पहुंचने का लोगो से अह्वाहन किया. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा की उनका एक नही दो डिप्टी सीएम हैं।