तेजस्वी ने चाचा नीतीश को जन्मदिन पर भी नहीं छोड़ा, पूछा-खटारा सरकार क्यों चलेगी?

By Aslam Abbas 92 Views
2 Min Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 74वां जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर सीएम को बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है, लेकिन तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा तंज किया है। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन का भी ख्याल नहीं रखा है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि बिहार में अब पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार नहीं चलेगी।

तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, “बिहार में 𝟏𝟓 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुँधा फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर 𝐍𝐃𝐀 की 𝟐𝟎 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? 𝟐𝟎 वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत 𝟐𝟎 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गाँव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है”

तेजस्वी ने आगे लिखा, “नीतीश-भाजपा सरकार ने 𝟐𝟎 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है। बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 𝟐𝟎 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-𝐍𝐃𝐀 सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विज़न, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है।

ये भी पढ़ें…पटना में सुबह-सुबह हुई बारिश, बिहार के 8 जिलों में अलर्ट जारी, जानिए

Share This Article