महागठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ कल से शुरु, तेजस्वी और राहुल के साथ दीपांकर भट्टाचार्य दिखाएंगे दम

3 Min Read

बिहार में चुनाव आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) चलाकर सियासच में भूचाल सा ला दिया है। इसका विपक्ष ने पुरजोर तरीके से विरोध कर रहा है। विपक्ष सत्ता पक्ष पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है। वोट चोरी को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेर रहा है और इसी कड़ी में विपक्ष 17 अगस्त से जनता के बीच में जाने वाला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ माले के दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में महागठबंधन के नेता वोट अधिकारी यात्रा पर निकलेंगे।

वोट अधिकार यात्रा को लेकर महागठबंधन एक्शन मोड में है। वहीं तेजस्वी यादव ने इसको लेकर कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च किया है। तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो ट्विट कर लोगों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में वोट अधिकार यात्रा में शामिल हो। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, “किसी का भी अधिकार छूटे नहीं, आजादी का भाव टूटे नहीं, किसी का वोट कटे नहीं। तेजस्वी ने बताया कि कल बिहार के सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी।

महागठबंधन के कैंपेन सॉन्ग में तेजस्वी को अलख और सजग बताया गया है। सॉन्ग में किसी की वोट ना कटे और लोकतंत्र की जोत ना बुझे इस लिए तानाशाहों का सामना करना जरुरी है। तेजस्वी ने सभी से अपील किया है कि सभी जनता वोट अधिकार यात्रा में शामिल हो। बता दें कि, विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य कर रहा है और वोटरों के नाम को काट रहा है। तेजस्वी-राहुल लगाता आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी वोट की चोरी कर बिहार विधानसभा को जीतने की कोशिश कर रही है। वहीं अपनी बातों को लेकर कल सासाराम से विपक्ष वोट अधिकार यात्रा शुरु करेगा।

बता दें कि, विपक्ष की वोट अधिकार यात्रा 23 जिलों से होकर गुजरेगी और बीच में 3 दिन का ब्रेक होगा। इस यात्रा का उद्देश्य SIR के नाम पर चुनाव आयोग द्वारा कथित गड़बड़ी के खिलाफ लोगों को जागरूक करना। वहीं 7 अगस्त को दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तय हुई थी।

ये भी पढ़ें…ऋतुराज सिन्हा ने SIR के मुद्दे पर तेजस्वी यादव को घेरा, गुजरात के भीखू भाई दलसानिया के बिहार में वोटर लिस्ट में..

Share This Article