- Advertisement -

पटनाः बिहार विधान परिषद के लिए विधानसभा कोटे की 11 सीटों के लिए चुनाव को लेतर नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी और तेजप्रताप एक साथ बिहार विधानसभा पहुंचे हैं। एमएलसी पद के लिए महागठबंधन के 5 उम्मीदवार ने नामांकन किया है।

वहीं भाजपा के तीन, राजद और भाकपा माले के पांच उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वहीं भाजपा ने विधान परिषद के लिए मंगल पांडेय, अनामिका सिंह और लाल मोहन गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि राजद ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, प्रदेश राजद प्रवक्ता डॉ. उर्मिला ठाकुर और राजद के कार्यकारिणी सदस्य फैसल अली को उम्मीदवार बनाया है, जबकी भाकपा माले ने पोलित ब्योरे के सदस्य शशि यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है।

बिहार विधानसभा पहुंचा लालू परिवार, एसएलसी चुनाव के लिए महागठबंधन के 5 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा 1

राष्ट्रीय जनता दल ने बीते शुक्रवार को एमएलसी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किया था। राजद की ओर से विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और वरिष्ठ पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही दो अन्य उम्मीदवारों में राजद प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर और सैयद फैसल अली के नाम शामिल हैं। वहीं भाजपा ने शनिवार को बिहार में एमएलसी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किया।

बीजेपी के ओर से विधान परिषद के लिए मंगल पाण्डेय, डॉ लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं मौजूदा एमएलसी शाहनवाज हुसैन का पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। माना जा रहा है कि उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है। 21 मार्च को होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव में 11 सीटों पर चुनाव होना है। इसके लिए महागठबंधन की ओर से अब तक कुल पांच नाम फाइनल किए गए हैं। और भाजपा की ओर से तीन नामों की घोषणा की गई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here