तेजप्रताप को जान का खतरा.. 5 लोग कर रहे साजिश, सरकार से की बड़ी अपील..

By Aslam Abbas 336 Views
2 Min Read

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। तेज प्रताप यादव ने एक निजी एजेंसी से साक्षात्कार के क्रम में कहा कि अभी मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हमारे दुश्मन हर जगह लगे हुए हैं… मेरी जान को खतरा है।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि जिस तरीके से प्रकरण हुआ, किन लोगों के माध्यम से साजिश करके मुझे पार्टी से निकाला गया, ये बिहार की पूरी जनता ने देखा। पूरी जनता मेरा स्वभाव जानती है। इसी का गलत फायदा उठाकर मुझे कुछ लोगों ने दबाने की कोशिश की। तेज प्रताप यादव दबने वाला नहीं है। मैं कुछ लोग जो वहां बैठे हैं उन्हें चुनौती देता हूं। मैं अब जनता के बीच जाऊंगा, जनता न्याय करेगी। मेरे निजी जीवन पर लोगों ने सवाल किया। ये कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि मुझे संगठन, परिवार, पार्टी हर तरीके से निकाल दिया गया हैं। मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचा है। हमेशा माता-पिता का सम्मान किया है। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने ये एक बड़े भाई का आशीर्वाद है। मेरा पूरा सहयोग है वे आगे बढ़ें।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि जिस तरह से चार-पांच के लोगों के माध्यम से साजिश कर पार्टी से निकाला गया, देश की जनता जनता है। उन्होंने कहा कि उनके स्वभाव को सभी जानते हैं। जो आरजेडी में बैठे, वो लोग सोचे की पूरी तरह से दबा देंगे, लेकिन वो दबने वाले नहीं है। अब वो जनता के बीच जाएंगे। अब जनता से न्याय मिलेगा। अभी वो साजिश करने वाले लोगों का नाम नहीं खोलना चाहते हैं। किसी के निजी जीवन में हस्तक्षेप करेंगे, तो कोई बर्दाश्त नहीं करेगा। जरूरत पड़ने पर न्यायालय का भी सहारा लेंगे।

ये भी पढ़ें…लालू यादव ने RJD के सुप्रीम बॉस के लिए भरा पर्चा, राबड़ी देवी और तेजस्वी के साथ पहुंचे थे पार्टी दफ्तर

Share This Article