पटनासिटी में चोरों का आतंक, घर से उड़ा ले गए डेढ़ लाख की संपत्ति

By Team Live Bihar 145 Views
1 Min Read

बिहार में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला पटना सिटी का है. जहां मालसमाली थाना क्षेत्र के भरतपुर सिमली में चोरों ने बंद घर में जमकर लूटपाट की. जानकारी के मुताबिक चोरों ने नकद, जेवर सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गए. बताया जाता है कि करीब डेढ़ लाख की चोरी हुई है.

बताया जाता है कि चोरों ने पहले घर के दरबाजे का ताला तोड़ा. उसके बाद घर के अंदर लॉकर का ताला तोड़कर गहने और नकद लेकर उड़ गए.

जिसके बाद आस-पास के लोगों ने इस घटना की सूचना घर मालिक को दी. जिसके बाद घर मालिक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मालसलामी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की.

साथ ही अन्य लोगों से पूछताछ भी की.इस दौरान घर मालिक ने कहा कि उनका पूरा परिवार इलाज के लिए बाहर गया था. जिसके बाद घर बंद पाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Share This Article