ससुराल जा रहे युवक की गड्ढे में मिली लाश

2 Min Read

सुपौल, संवाददाता
सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डहरिया पंचायत के कचरा भवन के पास मंगलवार की सुबह युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। शव औंधे मुंह नहर सह सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पड़ा था। मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुरवा गांव निवासी मो. वसीम(30) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह टहलने निकले कुछ लोगों ने सबसे पहले शव को देखा और तत्काल पुलिस व ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही छातापुर थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। युवक के जेब से मिले पर्स और मोबाइल के माध्यम से उसकी पहचान की गई।
पर्स में आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बरामद हुए। शव के पास एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल भी गड्ढे में पाई गई, जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों का अनुमान है कि यह एक सड़क दुर्घटना का मामला हो सकता है, पुलिस भी फिलहाल एक्सीडेंट की आशंका जता रही है।
मृतक की पत्नी ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 8:45 बजे आखिरी बार बात हुई थी। मैंने उन्हें रात में ससुराल नहीं आने की सलाह दी थी। इसके बावजूद वह निकले और फिर उसकी लाश मिली। मृतक को तीन बेटे और दो बेटियां हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया।
घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज डीएसपी विभाष कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा है, पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच एवं आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article