लाइव बिहार: लक्ष्यदीप के प्रशासक और भारत सरकार के पूर्व आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा का पार्थिव शरीर आज गया एयरपोर्ट पर पहुंचा। गया एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार, बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद सहित सीआरपीएफ के कई अधिकारियों द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही महामहिम राष्ट्रपति, पीएम मोदी, गृहमंत्री और सीएम नीतीश कुमार की तरफ से भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसके बाद पार्थिव शरीर विशेष वाहन से पैतृक गांव जिले के बेलागंज प्रखंड के पाली गांव के लिए रवाना हो गया। वहां से आज देर शाम फल्गु नदी के तट पर स्थित विष्णुपद शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा।
लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा का फेफड़े संबंधी बीमारी के चलते शुक्रवार को निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व निदेशक शर्मा को अक्टूबर 2019 में लक्षद्वीप का प्रशासक नियुक्त किया गया था. इससे पहले, वह जम्मू कश्मीर के लिए केंद्र के वार्ताकार थे. शर्मा 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और केरल कैडर से संबद्ध थे.
शर्मा को अक्टूबर 2019 में केंद्र शासित क्षेत्र लक्षद्वीप का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. उन्हें पूर्वोत्तर राज्यों में विभिन्न संगठनों के साथ शांति वार्ता के लिए 30 मई 2017 को भारत सरकार का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था. उन्हें जम्मू कश्मीर के निर्वाचित प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों और संबद्ध लोगों से बातचीत के लिए 25 अक्टूबर 2017 को केंद्र का वार्ताकार नियुक्त किया गया था.