भागलपुर, संवाददाता
राजभवन में सूबे के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक 19 अप्रैल को होगी। बैठक के लिए राजभवन ने विश्वविद्यालयों से जुड़ी गतिविधियों का कैलेंडर मांगा है। वर्तमान कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान की कुलपतियों के साथ यह पहली बैठक होगी। राजभवन में होने वाली बैठक का पत्र टीएमबीयू को प्राप्त हुआ है। इसकी तैयारी को लेकर टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने डीन, पीजी हेड और प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में अनुपस्थित रहने पर सोशल साइंस के डीन, खेल सचिव सहित कई पीजी हेड और प्राचार्यों को शोकॉज किया गया। इसको लेकर कुलपति ने बैठक में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, पीजी हेड और प्राचार्यों को जरूरी निर्देश दिए।
कुलपति ने सभी डीन, पीजी हेड और प्राचार्यों को हर हाल में 16 अप्रैल तक फॉर्मेट में सूचना उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। तय समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराने वालों पर कार्रवाई होगी। कुलपति ने राजभवन में होने वाली बैठक को लेकर पिछले तीन वर्षों का अद्यतन एकेडमिक कैलेंडर, परीक्षा कैलेंडर, स्पोर्ट्स कैलेंडर सहित अन्य गतिविधियों का कैलेंडर बनाने का निर्देश दिया। सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को भी अपने यहां की शैक्षणिक, शोध, सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का ब्यौरा देने को कहा गया। सभी शिक्षकों का एकेडमिक प्रोफाइल तैयार किया जाएगा। रिसर्च, इनोवेशन और अनुसंधान पर बल देने को कहा गया। साथ ही एक्सटेंशन प्रोग्राम, एमओयू की भी सूचना मांगी गई है।
कुलाधिपति पहली बार वीसी संग 19 को करेंगे बैठक राजभवन ने सूबे के विवि से परीक्षा व खेल कैलेंडर मांगा
