राष्ट्रगान रोक कर मुख्यमंत्री स्टेडियम घूमने लगे, राष्ट्रगान के बीच सचिव से बात करने लगे सेपक टाकरा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान सीएम की हरकत से लोग भौचक

By Team Live Bihar 44 Views
1 Min Read


पटना, संवाददाता
पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई अजीबोगरीब हरकत चर्चा का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री के कहने पर राष्ट्रगान को बीच में ही रोकना पड़ा। राष्ट्र गान के बीच में ही मुख्यमंत्री अपने मुख्य सचिव से बात करने लगे। हाथ से उन्हें टोकने लगे। तब दीपक कुमार ने हाथ देकर मुख्यमंत्री की इन हरकतों को रोका। इसका वीडियो भी सामने आया है। सचिव ने उन्हें सावधान मुद्रा में रहने का इशारा किया, लेकिन वह तब भी नहीं माने और पत्रकारों की तरफ देखकर प्रणाम करने लगे।

आयोजन स्थल पर राष्ट्रगान के लिए सभी के साथ मुख्यमंत्री भी खड़े हुए। राष्ट्रगान शुरू हुआ इस बीच नीतीश कुमार कहने लगे कि पहले हम घूमेंगे तब राष्ट्रगान होगा। मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान बंद करवाया। उसके बाद मुख्यमंत्री स्टेडियम के चारों तरफ घूमे। इस अप्रत्यशित घटना से खिलाडियों समेत अधिकारी और वहां मौजूद लोग आवाक रह गए। इसे राष्ट्रगान का अपमान बताया जा रहा है। सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आज से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा। बिहार पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

Share This Article