पटना डेस्कः बिहार में पुलिस का इकबाल अपराधियों पर से खत्म होता जा रहा है। जिसके कारण बदमाशों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। अपराधी सरेआम अपने काले मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में शिवहर जिले में पिस्टल की नोक पर आईडीबीआई बैंक को लूटने की, लेकिन SIS सिक्योरिटी गार्ड की बहादुरी के कारण कोशिश नाकाम हो गई। बैंक के गार्ड ने एक बदमाश को मार कर नीचे गिरा दिया। ये देख सभी अपराधी डर से वहां से भाग निकले।
जिले के अनुसार,जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एनएच 104 के किनारे स्थित आईडीबीआई बैंक को दो बाइकसवारों ने लूटने की कोशिश की, लेकिन बैंक में मौजूद गार्ड के विरोध के कारण बदमाश अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके।वहीं इस दौरान बैंक गार्ड को हल्की चोट लगी है, बाकी सभी कर्मी सुरक्षित हैं।
वहीं,बैंक के शाख प्रबंधक योगेश कुमार ने बताया कि- हम लोग रोज की तरह बैंक में काम कर रहे थे, बैंक में ग्राहक कम थे। चार अपराधी हाथ में पिस्टल लेकर अंदर घुसे। उस दौरान बाहर एक बदमाश खड़ा था। एक बदमाश कैशियर के पास पहुंच कर कैश लेने का प्रयास कर रहा थ। इसी क्रम में बैंक के गार्ड ने उसे पकड़ लिया। दोंनो में मारपीट होने लगी और अपराधी गिर गया। जिसे बचाने के लिए बाकी तीनों भी उलझ गए।
इधर, इस घटना के संबंध में एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही दो बाइक से आये पांच अपराधियों ने बैंक को लूटने का प्रयास किय। एक अपराधी बैंक के गेट पर और चार अंदर प्रवेश कर गए। एक ने बैंक के गार्ड से राइफल छिनने का प्रयास किया। तभी बैंक गार्ड नवीन कुमार ने अपना बचाव करते हुए अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया दोंनो के बीच हाथ-पाई हुई और एक अपराधी गिर गया। जिसे देखकर बैंक के अंदर घुसे अपराधी बाहर निकले और उसको बचाते हुए सभी अपनी बाइक चालू कर भाग निकले।