वरिष्ठ पत्रकार खालिद रशीद के निर्माणाधीन घर में चोरी की घटना, बहादुरपुर थाने की पुलिस जांच में जुटी

By Aslam Abbas 307 Views
2 Min Read

पटनाः पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू अजीमाबाद कॉलोनी, संदलपुर में वरिष्ठ पत्रकार खालिद रशीद के निर्माणाधीन मकान में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर दीवार के सहारे छत पर चढ़े और अंदर रखे लोहे के ग्रिल, मोटर के तार, पानी के पाइप समेत अन्य सामान लेकर भाग गए। इस संबंध में खालिद रशीद ने बहादुरपुर थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है।

वहीं बहादुरपुर थाना अध्यक्ष लालमुनि दुबे ने कहा की घटना की सूचना मिलते ही 112 के पुलिस अधिकारी धर्मेंद्र को घटनास्थल पर भेजा गया और पूरे मामले की जानकारी ली, उसके बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।

हालांकि पुलिस आस-पास की सीसीटीवी कैमरे को खंघाल रही है और चोरों को पकड़ने के लिए हाथ-पैर मार रही है। दूसरी तरफ चोरी की घटना से आस-पास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ। ठंड के कारण रात में लोगों को पता नहीं चलता और चोर अपने मंसूबे में सफल हो जाते है, जो पुलिस की गश्ती टीम पर भी सवाल खड़ी कर रही है।

Share This Article