एनडीए सरकार के 11 वर्षों में मुस्लिम समुदाय के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ-चिराग पासवान विपक्ष ने अल्प संख्यकों को भड़काने की कोशिश की

2 Min Read

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जब-जब मोदी सरकार ने कोई अहम कानून लाया है तब तब विपक्ष ने बेवजह हंगामा किया है। विपक्षी दल लगातार जनता को भ्रमित करने और खासकर अल्पसंख्यक समुदाय को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। याद कीजिए, जब नागरिकता संशोधन कानून (सीसीए) लाया गया था तब भी विपक्ष ने अल्पसंख्यकों को भड़काने की कोशिश की थी। लेकिन समय के साथ सच्चाई सामने आई और लोगों ने कानून को समझा। यही हाल वक्फ संशोधन बिल का भी होगा।।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के पिछले 11 वर्षों में मुस्लिम समुदाय के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ है। बल्कि उनकी भलाई के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गईं और उन्हें लाभ भी मिला है। बिल को लेकर पार्टी के भीतर उठ रही असहमति पर चिराग ने कहा कि जो लोग नाराज हैं, उनकी भावनाओं का हम सम्मान करते हैं। यही नाराजगी उस समय भी सामने आई थी जब 2014 में हमारे पिता रामविलास पासवान ने यूपीए छोड़ एनडीए का साथ दिया था। लेकिन हमारे पिता ने 2005 में मुस्लिम समाज के नेता को मुख्यमंत्री बनाने की वकालत की थी तब भी उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी। हम उन्हीं की सोच और सिद्धांतों को आगे बढ़ा रहे हैं। चिराग पासवान ने कहा कि मैं मुसलमान समाज के हर एक व्यक्ति से कहना चाहता हूं कि आपकी नाराजगी मेरे सर आंखों पर, लेकिन हकीकत है कि मेरे नेता(राम विलास पासवान) ने भी हमेशा समर्पण भाव से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी थी । मेरी रगो में भी उन्हीं का खून है, उन्हीं के संस्कार हैं। मैं भी उनकी उस सोच को उतनी ही ईमानदारी से आगे लेकर चलने का काम करूंगा।



Share This Article