पटना साहिब स्टेशन पर 12 से 26 जनवरी के बीच रुकेगी ये 28 ट्रेने

By Team Live Bihar 75 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: गुरु गोविंद सिंह की 354वीं जयंती के अवसर पर बिहार के पटना साहिब स्टेशन पर 14 जोड़ी स्पेशल/क्लोन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव होगा। 12 से 26 जनवरी के बीच स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पटना साहिब स्टेशन पर देशभर के कोने-कोने से सिख श्रद्धालु गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर आएंगे।

इसको देखते हुए रेलवे ने सभी प्रमुख ट्रेनों का अस्थायी ठहराव पटना साहिब स्टेशन पर दिया है। 14 जोड़ी ट्रेनें पटना साहिब स्टेशन पर अप व डाउन दोनों में दो-दो मिनट के लिए रूकेंगी। इन ट्रेनों के ठहराव के दौरान पटना साहिब स्टेशन पर टिकट जांच केंद्र व आरक्षण टिकट काउंटर भी बढ़ाये जाने की योजना है। वहीं, रेलवे की ओर से सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बैनर पोस्टर भी जगह-जगह लगाए जाएंगे।

आनंद विहार टर्मिनल मधुपुर जंक्शन स्पेशल, हावड़ा प्रयागराज रामबाग स्पेशल, कोलकाता गाजीपुर सिटी स्पेशल, राजगीर नई दिल्ली एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा सुपर फास्ट, भागलपुर सूरत एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर टर्मिनल बांका स्पेशल, रक्सौल लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, पुरी वैद्यनाथधाम स्पेशल, जयनगर उधना एक्सप्रेस, दरभंगा मैसूर एक्सप्रेस, सहरसा पटना इंटरसिटी स्पेशल, सहरसा बांद्रा टर्मिनल स्पेशल, पटना शालीमार एक्सप्रेस।

Share This Article