मोतिहारी में डूबने से तीन युवकों की मौत, मछली मारने घर से निकले थे तीनों

By Team Live Bihar 170 Views
1 Min Read

एक तरफ धनतेरस और दिवाली को लेकर लोगों में ख़ुशी और उत्साह है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के मोतिहारी में बड़ा हादसा हो गया है. जहां तीन युवक के डूबने से उनकी मौत हो गयी है. घटना पूर्वी चंपारण के पीपरा कोठी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि तीनों गरीब परिवार के थे, मछली मारकर और मजदूरी करके अपना पेट पालते थे. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. घटना कल देर शाम की है. तीनों के शव को आज सुबह बाहर निकाल लिया गया है. तीनों हरपुर स्थित भकुरहरा चवर में मछली मारने निकले थे, लेकिन अपनी जान से हाथ धो बैठे.

तीनों का शव किसी तार से लिपटा हुआ बरामद किया गया है. इसी कारण परिवार ने यह आशंका जताई है कि बिजली का झटका लगने के कारण ही तीनों की मौत हो गयी है. लेकिन बिजली विभाग ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया है.

Share This Article