संतान नहीं होने से परेशान महिला ने की आत्महत्या

By Team Live Bihar 50 Views
2 Min Read

गोपालगंज, संवाददाता
गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के गोनियार गांव में एक 29 वर्षीय महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान लाखमनी राघव प्रसाद की पत्नी लाखमनी देवी के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी और संतान नहीं होने के कारण वह मानसिक तनाव में रहती थीं।
परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने कई बार आत्महत्या का प्रयास किया था। डॉक्टर की सलाह पर वह संतान प्राप्ति के लिए दवाई भी ले रही थीं। घटना के दिन सुबह उनके पति राघव, जो एक वाहन चालक हैं, काम पर चले गए थे। घर में अकेले रहते हुए लाखमनी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दुपट्टे से फांसी लगा ली।
काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने राघव को फोन किया। जब राघव घर पहुंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। थावे थाने के थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दे दी गई है।
वहीं महिला की मौत की सूचना मिलने पर मायके वाले सीवान के बड़हरिया थाने के तेतहली गांव से पहुंचकर हत्या का विरोध कर हंगामा करने लगे। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया। मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या की लिखित आवेदन देने के बाद ही महिला के शव को उठाने दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मायके के परिजनों द्वारा आवेदन देने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Share This Article