उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार की फाइल तस्वीर
- Advertisement -

पटनाः उपेंद्र कुशवाहा लोकसभा (Loksabha) चुनाव में मिले गम से अभी उभरे भी नहीं थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने फिर से बड़ा जख्म दे दिया है। दरअसल काकाराट संसदीय क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद एनडीए में कोई पद मिलने की उम्मीद पाले उपेंद्र कुशवाहा को जोरदार झटका लगा है। बिहार विधान परिषद की खाली एक सीट पर उपचुनाव में प्रत्याशी बनने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन जदयू ने उमेश सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाकर सारा खेल बिगाड़ दिया है। इसके साथ ही यह साफ हो गया कि आने वाले कुछ महीनों तक उपेंद्र कुशवाहा को सड़क की राजनीति ही करनी होगी।

रामबली चंद्रवंशी ने दिया था इस्तीफा

राजद (RJD) विधान परिषद सदस्य रामबली चंद्रवंशी की खाली सीट पर भगवान सिंह कुशवाहा को एमएलसी (MLC) बनाने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि जदयू ने इसे लेकर मन बना लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से जल्द ही उनके नाम की घोषणा की जा सकती है। चुनाव आयोग के अनुसार विधान परिषद की रिक्त हुई इस सीट पर 25 जून को अधिसूचना जारी की गई। मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि दो जुलाई निर्धारित की गई है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच तीन जुलाई को की जाएगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि पांच जुलाई निर्धारित है।

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने किया खंडन

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम (RLM) ने जदयू की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने का खंडन किया है। रालोमो के महासचिव माधव आनंद ने मंगलवार को सोशल मिडिया पर लिखा, ‘बिहार में विधान परिषद की खाली सीट के संदर्भ में मीडिया में चल रही खबर भ्रामक एवं गलत है। लोकसभा चुनाव के पहले एनडीए में बनी सहमति के अनुसार बिहार विधानसभा परिषद की खाली सीट, जिसको भरने‌ हेतु चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी की जा चुकी है, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को मिलनी है। उक्त निर्णय के कार्यान्वयन हेतु एनडीए के भीतर बातचीत जारी है। अन्तिम निर्णय अभी नहीं हुआ है।

भाजपा को याद दिलाई पुरानी बात

आरएलएम ने पोस्ट के माध्यम से भाजपा को याद दिलाया है कि हमारे बीच क्या समझौता हुआ था ? ऐसे में जदयू की ओर से भगवान सिंह कुशवाहा को एमएलसी (MLC) उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा और मिडिया रिपोर्टों का उन्होंने खंडन किया है। सूत्रों का कहना है कि जदयू में एमएलसी सीट पर भगवान सिंह को उतारने की चर्चा है। वहीं रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजा जा सकता है। राज्यसभा सदस्य डॉ. मीसा भारती और डा. विवेक ठाकुर के लोकसभा में जाने के कारण राज्‍यसभा की दो सीटें रिक्त हो रही हैं। दोनों सीटों पर उपचुनाव होना है।

राज्यसभा में जाने की संभावनाए जिंदा

काराकाट से लोकसभा चुनाव हार चुके उपेंद्र कुशवाहा को अब राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजकर भाजपा उन्हें एक सम्मानजनक जगह दे सकती है। लेकिन इसके पहले ही आरएलएम ने याद दिलाया है कि लोकसभा चुनाव के समय सीटों के बंटवारे के दौरान भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा था कि विधान परिषद की रिक्त सीट रालोमो को दी जाएगी। लेकिन जदयू के ऐलान के बाद से एनडीए में बवाल होना तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें…तेजस्वी यादव को मिला करारा जवाब, सम्राट चौधरी बोले-लालू राज में होता था गुंडागर्दी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here