वैशाली: दूल्हा-दुल्हन की कार रोक अपराधियों ने लूटा, दुल्हन के गहने भी ले भागे

By Team Live Bihar 77 Views
1 Min Read

शादी के बाद विदाई हुई और दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ सभी बाराती बस से जा रहे थे, लेकिन इस बीच 20-25 की संख्या में आए अपराधियों ने बस और दूल्हे की कार को रोका और लूटपाट किया. यह घटना महुआ के सुंदर नगर के पास की है.

दूल्हे की कार रोक अपराधियों ने लूटपाट की. इस दौरान दुल्हन के सभी गहने लेकर अपराधी फरार हो गए. जो दुल्हन ने गहना भी पहना था उसको लेकर भी फरार हो गए. इस दौरान जब दूल्हे ने विरोध किया तो उसकी पिटाई भी कर दी.
यही नहीं अपराधियों ने बाराती बस को भी रोकर लूटपाट किया.

बारातियों के साथ मारपीट की. इस दौरान बस में तोड़फोड़ किया. इस घटना के बाद बाराती दहशत में हैं. बारात जमशेदपुर से सराय के पताड़ गांव में मनोज सिंह के यहां आयी थी. लड़की के पिता मनोज ने बताया कि दरवाजा लगने के समय डांस करने को लेकर बारातियों और कुछ ग्रामीणों के बीच झगड़ा हुआ था. इसी बात को लेकर बारातियों के लौटने के दौरान ग्रामीणों ने मारपीट की और बस के शीशे तोड़ दिए. इसको लेकर केस दर्ज कराया गया है.

Share This Article