- Advertisement -

मशहूर गायक एपसी बालासुब्रमण्यम का आज निधन हो गया. एपसी बालासुब्रमण्यम कोरोना संक्रमित थे. 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि उनके निधन होने की जानकारी उनके बेटे ने दी है.

सिंगर के निधन की जानकारी उनके बेटे चरण एसपी और एमजीएम हॉस्पिटल ने दी है. बता दें कि 5 अगस्त को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था पर उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था.

बता दें कि एक एसपी बालासुब्रमण्यम बालीवुड के चहीते सिंगर थे. 60 के दशक में उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत की थी. खबरों के मुताबिक उन्होंने 40 हजार से अधिक गाने गाए. खासकर उन्होंने बड़े अभिनेता सलमान खान के लिए गाना गाया. ‘दीदी तेरा देवर दिवाना, तुम लड़की हो, आजा शाम होने आई’ जैसे गानों ने लोगों को खूब झूमाया. उन्होंने 16 से अधिक भाषाओं में गाना गाया. साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं.

एसपी बालासुब्रमण्यम ने सबसे पहला गाना ‘एक दूजे के लिए’ साल 1981 में गाया था. जिसके बाद सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से उन्होंने सफलता मिलती गई. जिसके बाद वे आगे की ओर बढ़ते गए.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here