नहीं रहे दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

By Team Live Bihar 65 Views
1 Min Read

मशहूर गायक एपसी बालासुब्रमण्यम का आज निधन हो गया. एपसी बालासुब्रमण्यम कोरोना संक्रमित थे. 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि उनके निधन होने की जानकारी उनके बेटे ने दी है.

सिंगर के निधन की जानकारी उनके बेटे चरण एसपी और एमजीएम हॉस्पिटल ने दी है. बता दें कि 5 अगस्त को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था पर उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था.

बता दें कि एक एसपी बालासुब्रमण्यम बालीवुड के चहीते सिंगर थे. 60 के दशक में उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत की थी. खबरों के मुताबिक उन्होंने 40 हजार से अधिक गाने गाए. खासकर उन्होंने बड़े अभिनेता सलमान खान के लिए गाना गाया. ‘दीदी तेरा देवर दिवाना, तुम लड़की हो, आजा शाम होने आई’ जैसे गानों ने लोगों को खूब झूमाया. उन्होंने 16 से अधिक भाषाओं में गाना गाया. साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं.

एसपी बालासुब्रमण्यम ने सबसे पहला गाना ‘एक दूजे के लिए’ साल 1981 में गाया था. जिसके बाद सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से उन्होंने सफलता मिलती गई. जिसके बाद वे आगे की ओर बढ़ते गए.

Share This Article