लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इसी बीच बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां जिले के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 151 (पकड़ी बसारत कन्या विद्यालय) में एक महिला का वोट जबरन डाला जा रहा है. वहां जो लोग मौजूद है वो महिला का वोट राजद प्रत्याशी को दिलवाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक इस बूथ पर जबरन लोगों का वोट आरजेडी प्रत्याशी के पक्ष में दिलवाया जा रहा है. एक वीडियो है जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं मामले में साहेबगंज एसएसपी जयकांत का बयान सामने आया है. एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जो वीडियो सामने आया है उसमें एक मतदाता ने मत देते हुए वीडियो बनाया है. जहां तक बात है मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाना मना है. एक संभावना ये भी हो सकती है कि ये वीडियो मकपोल के समय बनाया गया हो. मामले की जांच हो रही है. जैसा भी होगा उसपर उचित कार्ऱवाई की जाएंगी.
बता दें कि बिहार में दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सरकार के चार मंत्रियों श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह, नंदकिशोर यादव व राणा रणधीर सहित 1463 उम्मीदवार मैदान में है। 2 करोड़ 86,11,164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,50,33,034 पुरुष, 1,35,16,271 महिला एवं 980 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 60,879 सर्विस मतदाता भी अपना वोट डालेंगे। निर्वाचन विभाग के अनुसार इस चरण में 80 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाता 20,240 बैलेट पेपर के माध्यम से भी वोट करेंगे।