भागलपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा, दूसरे की तलाश जारी

253 Views
1 Min Read

बिहार के भागलपुर में अपराधियों ने एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. हालांकि, इस दौरान एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर खदेड़ा और फिर खूब पीटा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया जा रहा है कि जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर एन.एन.स्कूल के पास दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अनिल मंडल नवादा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

ग्रामीणों ने अपराधी को गोली मारते देखकर उसे खदेड़ा और पकड़कर खंभे में बांधकर जमकर पिटाई की. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर पुलिस दल बल के साथ पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज भागलपुर भेज दिया गया है. वहीं एक अन्य अपराधी की तलाश जारी है.

Share This Article