परीक्षा शुरु होने से पहले सोशल साइंस का पेपर Viral, सोशल मीडिया पर सुबह से ही आने लगे प्रश्नपत्र

By Team Live Bihar 129 Views
3 Min Read

Desk: मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले ही क्वेश्चन पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आज सोशल साइंस की परीक्षा है। सुबह से ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके क्वेश्चन पेपर शेयर होने लगे। 8:45 बजे पेपर वायरल हो गया। इसके बाद राज्य भर के तमाम सेंटरों पर गहमागहमी का माहौल बन गया। अपने-अपने मोबाइल निकाल कर परीक्षार्थी क्वेश्चन पेपर देखने लगे। पहली पाली 9:30 बजे से शुरू हो चुकी है। एग्जाम देने के लिए परीक्षार्थी हॉल में प्रवेश कर चुके हैं। हालांकि, पेपर वायरल होने की बोर्ड ने अभी तक पुष्टि नहीं की है। पेपर खत्म होने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।

ऑब्जेक्टिव प्रश्न चेक करते दिखे परीक्षार्थी

मैट्रिक परीक्षा में 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जा रहे हैं। सोशल साइंस का पेपर वायरल होते ही छात्र सबसे पहले ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन देखने में जुट गए। सेंटर के बाहर वे ग्रुप पर वायरल क्वेश्चन का आंसर एक-दूसरे से डिस्कस करते दिखे।

लांग आंसर टाइप क्वेश्चन

पेपर में लांग आंसर टाइप क्वेश्चन नंबर जुटाने के लिए अहम होते हैं। इसलिए वायरल पेपर में ऐसे सवालों की एक झलक भी दिख जाए तो माइंड सेट रहता है। पेपर में प्रश्न संख्या 27-28 तक ऐसे ही प्रश्न दिखे। इनमें से किसी एक का आंसर करना जरूरी था।

परीक्षा शुरु होने से पहले सोशल साइंस का पेपर Viral, सोशल मीडिया पर सुबह से ही आने लगे प्रश्नपत्र 2

आज सारण-भोजपुर में सबसे अधिक नकलची

मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन नकलचियों और मुन्ना भाइयों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। 19 जिलों से कुल 40 नकलची तो सात जिलों से कुल 9 मुन्ना भाई पकड़े गए। इसमें मुंगेर और सुपौल से 2-2 जबकि खगड़िया, मधेपुरा, दरभंगा, पटना एवं नवादा से 1-1 मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। यह सभी दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे। मैट्रिक के दो दिनों की परीक्षा में अब तक कुल 24 मुन्ना भाई पकड़े जा चुके हैं। बुधवार को पहले दिन पांच जिलों से 15 पकड़े गए थे। सारण में सबसे अधिक 8 जबकि दूसरे नंबर पर रहे भोजपुर में 7 नकलची पकड़े गए हैं। पटना में आज भी सिर्फ एक ही नकलची को पकड़ा गया है। कुल 19 जिलों में 40 पकड़े गए हैं।

Share This Article