विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया सन्यास, पत्नी के साथ इस तरह…

By Aslam Abbas 296 Views
3 Min Read

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब विराट ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है।

विराट कोहली ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए मुझे 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलने के बारे में कुछ बहुत ही निजी है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।

विराट ने आगे लिखा, “जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए दिल से आभार के साथ जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया।मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा”

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि 269 उनका टेस्ट कैप नंबर है। अब वह इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे। बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी एकसाथ संन्यास ले लिया था। विराट कोहली ने 20 जून 2011 को अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था जबकि आखिरी टेस्ट मुकाबला उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेला जो सिडनी में 3 जनवरी 2025 से खेला गया था।

ये भी पढ़ें…खेलो इंडिया में तमिलनाडु की टीम ने हरियाणा को हराया नेशनल यूथ गेम्स के पहले महिला वर्ग सेमीफाइनल में हरियाणा की हार

Share This Article