बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का बिगुल बज चुका है. तीन चरणों में चुनाव होना है. प्रथम चरण को लेकर नॉमिनेशन की अंतिम तारीख कल है ऐसे में विभिन्न दलों के छोटे बड़े नेता नामांकन का काम कर रहे हैं.
नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन आज इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नामांकन दाखिल किया. इमामगंज सीट से एनडीए समर्थित कैंडिडेट HAM उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने नामांकन दाखिल किया.
आपको बता दें कि सोमवार रात हम ने अपने सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इसके मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी इमामगंज से चुनाव लड़ेंगे, ज्योति देवी बाराचट्टी से, श्रवण भुइयां कुटुंबा से, राजेंद्र यादव कस्बा से, प्रफुल्ल मांझी सिकंदरा से, अनिल कुमार टेकारी से और देवेंद्र मांझी मखदुमपुर सीट से हम के उम्मीदवार होंगे.
HAM द्वारा जारी की गई सात प्रत्याशियों के नामों की सूची:
इमामगंज से जीतन राम मांझी
बाराचट्टी से ज्योति देवी
कुटुम्बा से श्रवण भुईंयां
कस्बा से राजेंद्र यादव
सिकन्दरा से प्रफुल्ल मांझी
टेकारी से अनिल कुमार
मखदुमपुर से देवेंद्र मांझी