हम ने तेजप्रताप को हद में रहने की दी चेतावनी, कहा- ‘निक्कमों को बेदखल करें लालू’

By Team Live Bihar 72 Views
2 Min Read

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राजद के बीच तीखे बयानों की जंग छिड़ी है। शुक्रवार को तेजप्रताप यादव ने हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की पोल खोलने की धमकी दी तो आज हम ने पलटवार करते हुए तेजप्रताप को हद में रहने की चेतावनी दी । साथ ही उनकी भी पोल खोलने की धमकी दे डाली।

हम प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने शनिवार को कहा कि तेजप्रताप बताएं कि किन गंदी हरकतों के कारण ऐश्वर्या जैसी लड़की को घर से निकाला और दिल्ली के फ़ार्महाउस पार्टी में उनकी किस कारण से पिटाई हुई थी। दानिश ने आगे कहा कि अपने हद में रहें तेजप्रताप तो अच्छा रहेगा। नहीं तो हम अगर पोल खोलेंगे तो लालू के चरित्रवान पुत्र सड़क पर आ जाएंगे।

दो दिन पहले हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजेस्वी प्रसाद यादव के बाहर रहने के सवाल पर कहा था कि हनीमून मनाने गए हैं. इसके बाद तेजेस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने कल ही मांझी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि, ‘मांझी जी क्या-क्या करते हैं. कमरे में अब मैं भी उसकी पोल खोलूंगा. मांझी जी का आवास मेरे बगल में ही है. और वो अपने आवास में क्या-क्या करते हैं मुझे सब पता है. सबके सामने मैं उनकी सच्चाई रखूंगा’.

Share This Article