संपत्ति विवाद में पत्नी-साले ने कराई हत्या, तीन गिरफ्तार,पत्नी और शूटर फरार

By Team Live Bihar 48 Views
2 Min Read

लखीसराय, संवाददाता
लखीसराय में एक संपत्ति विवाद ने पारिवारिक रिश्तों को खून से रंग दिया। रेलवे पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर गया-हावड़ा ट्रेन हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन कुमार को बड़हिया से गिरफ्तार किया है। चंदन मृतक धर्मेंद्र साह का रिश्ते में साला लगता है। पुलिस ने प्रेसवार्ता कर पूरे हत्याकांड का खुलासा किया है।
किऊल रेलवे डीएसपी एजाज हाफ़िज़ मानी के अनुसार, घटना 21 जनवरी की है। किऊल स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दी गई थी। मृतक धर्मेंद्र साह की पत्नी आरती देवी और उसके भाई चंदन ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। दोनों ने पांच लाख रुपए देकर किराए के शूटर से मर्डर कराया था।
रेलवे डीएसपी ने बताया कि धर्मेंद्र साह का अपनी पत्नी से पिछले पांच साल से संपत्ति विवाद चल रहा था। इसी कारण वह खगड़िया में रह रहे थे। घटना वाले दिन धर्मेंद्र एक केस के सिलसिले में लखीसराय कोर्ट आए थे। शाम को जब वह गया-हावड़ा ट्रेन से वापस लौट रहे थे। तब उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने इस मामले में पहले ही लाइनअप करने वाले शेखपुरा के सूरज कुमार को पुणे से और सत्यम कुमार को बड़हिया से गिरफ्तार किया था। वहीं, अभी भी आरोपी पत्नी और शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। रेलवे पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।

Share This Article