पटना: सरकारी ऑफिस बंद होते ही शराब पार्टी चालू, ये है प्रखंड दफ्तर का हाल!

By Team Live Bihar 190 Views
1 Min Read

Desk: तू डाल डाल तो मैं पात पात वाली कहावत इन दिनों पटना से सटे पालीगंज प्रखंड में चरितार्थ हो रही है। सोमवार को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय शराब और शराबियों को लेकर पूरे दिन चर्चा में रहा। दरअसल आपूर्ति कार्यालय के बगल वाले कमरे में कुछ लोग शराब पीते नजर आए।

आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी मीडिया को दे दी। मीडिया को आता देख सभी शराबी शराब छोड़ भाग निकले। इस बीच पालीगंज थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस इसके बाद बोतल में बची तथाकथित शराब और स्प्राइट की बोतल जप्त कर थाने ले गई।

आसपास के लोगों के मुताबिक कार्यालय बन्द होने के बाद शराबियों का अड्डा बन जाता है। इस बावत पूछने पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पहली नजर में बोतल में शराब नहीं बल्कि पानी नजर आ रहा है। बहरहाल पुलिस ने बोतल के पानी को जांच के लिए लैब में भेजा है।

Share This Article