औरंगाबाद जिले के रफीगंज रेलवे स्टेशन परिसर में एक मां ने चार बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद सभी लोग को तड़पता देख आरपीएफ के जवान मौके पर दौड़े। पिर स्थानीय लोगों की भी भीड़ जुट गई। इसके बाद आनन फानन में पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया, जहां तीन बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान 5 साल की सूर्यमणि कुमारी, 3 साल की राधा कुमारी, एक साल की शिवानी कुमारी के रूप में की गई। साथ ही इलाज के दौरान 40 वर्षीय महिला सोनिया देवी की भी मौत हो गई। 6 साल के बेटे रितेश कुमार की हालत खराब है। सोनिया देवी गोह प्रखंड अंतर्गत बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी रवि बिंद की पत्नी थी। रितेश कुमार को मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया है। परिजन की माने तो पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
परिवारिक के बाद पत्नी ने चारों बच्चों को लेकर घर से निकली। रफीगंज स्टेशन से सूचना मिली कि सोनिया देवी ने बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया है. मां और बच्चों के जहरीला पदार्थ खाए जाने की सूचना से हड़कंप मच गया. रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर, एस आई इंदल कुमार दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने गंभीर स्थिति में मां और बच्चों को सदर अस्पताल भिजवाया।
तीन बच्चे और मां की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. चाचा राम सूरज बिंद और मौसी बेबी देवी मासूम बच्चों की मौत से सदमे में थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जवानों को सूचना मिली कि डाउन प्लेटफार्म पर एक महिला और चार बच्चे छटपटा रहे हैं. पांचों को ऑटो में लादकर रफीगंज अस्पताल लाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जहरीला पदार्थ मां ने चारों बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया है। तीन बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गई. एक बेटा रितेश कुमार और मां सोनिया देवी की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें…सुरेंद्र उर्फ भुरकुंड नक्सली को पुलिस और STF ने पकड़ा, पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज..