- Advertisement -
block id 8409 site livebihar.com - mob 300x600px_B
Desk: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले एमआईएमआईएम के विधायकों ने प्रदर्शन किया है. सदन के बाहर प्रदर्शन करते हुए ओवैसी के विधायकों ने पूर्णिया को दूसरी राजधानी का दर्जा दिए जाने की मांग की है.
ओवैसी के विधायकों ने पूर्वांचल को लेकर नया कार्ड खेलते हुए अब पूर्णिया को पटना के साथ-साथ बिहार की दूसरी राजधानी बनाने की मांग की है. इसे लेकर एमआईएम के विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की.