CM नीतीश से मुलाकात करने जेडीयू मुख्यालय पहुंचे गुप्तेश्वर पांडेय, पूर्व डीजीपी ले सकते हैं पार्टी की सदस्यता

By Team Live Bihar 60 Views
1 Min Read

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शनिवार को जेडीयू मुख्यालय पहुंचे. अभी- तक मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश भी पार्टी ऑफिस में मौजूद हैं. पूर्व डीजीपी और सीएम नीतीश के बीच आज होने वाली मुलाकात के बाद अब लगभग ये तय हो चुका है कि गुप्तेश्वर पांडेय जदयू की सदस्यता लेंगे.

बता दें कि शुक्रवार को गुप्तेश्वर पांडेय ने एनडीए के साथ जाने के स्पष्ट संकेत दिए थे. उन्होनें सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और कहा कि ‘नीतीश इज द बेस्ट सीएम’. गुप्तेश्वर पांडेय ने नीतीश सरकार की शराबबंदी से लेकर बिजली, सड़क और विकास के तमाम काम की खुलकर प्रशंसा की.

गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि उनके समर्थकों की प्रबल इच्छा है कि वे राजनीति में अपनी नयी पारी की शुरुआत करें.
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बिहार के डीजीपी के तौर पर खुलकर काम करने का मौका दिया. मुख्यमंत्री ने उन्हें योग्य समझा तभी तो बिहार की 12 करोड़ की जनता की सेवा का मौका दिया.

Share This Article