- Advertisement -

बिहार में का बा, कोरोना से बीमार बा, बाढ़ से बदहाल बा। भरी जवानी में मंगरुवा चलत ठेगुरवा चाल बा। अरे का बा, बिहार में का बा। 15 साल चचा रहलन, 15 साल पप्पा. तबो ना मिट बेजोरगारी का ठप्पा. जब जब सइया होले मोर अरब के रवाना, तब तब जियरा खोजे एहो इहा कारखाना. बोला का बा.
जी हां हम बात कर रहे है कैमूर जिले की रहने वाली नेहा सिंह राठौर की. जो आजकल सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हो गयी है. नेहा वैसे तो 2018 से ही गाने गा रही हैं, लेकिन बिहार चुनाव आते ही उनके गाने सोशल मीडिया पर छा गए और उनके फॉलोवर की संख्या में तेजी से इजाफा हो गया.

नेहा बताती है वो अपना हर गाना फेसबुक पर जरूर डालती है. एक बार फेसबुक से उनके फॉलोवर की संख्या तेजी से कम हो गई, इसके बाद नेहा ने अपने गाने ट्वीटर पर डालने शुरू कर दिए. एक गाना उन्होंने बेरोजगारी पर भी गाया था. इस गाने को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के समय लोगों ने खूब शेयर किया. कई बड़े विपक्षी नेताओं ने भी गाना शेयर कर दिया. इसके बाद देखते ही देखते लोगों के मैसेज और फोन आने लगे.

नेहा कहती हैं कि उन्होंने कभी भी गाना वायरल करने की नियत से नहीं गाया या लिखा. वह सिर्फ जन की आवाज बनना चाहती है. ईमानदारी के साथ अपना काम करती हूं. जो लोग अपनी बात कहने से डरते हैं उनकी बात गाने के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करती हूं.

नेहा कहती है जब भी कोई गाने की तारीफ करता है तो अच्छा लगता है. लगातार सरकार के चुनौती देने वाले गाने लिखने और गाने पर डर नहीं लगता के सवाल पर नेहा कहती हैं कि डर तो तब लगता जब नियम नहीं मालूम होता. मुझे लोकतंत्र का नियम मालूम है. डरने की क्या जरूरत. सरकार ने कहा है आप सवाल कर सकते हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here