विभूतिपुर विधायक की हुई खूब फजीहत, जनता ने मुंह पर सुनाई खरी खोटी, बिना अनुमति चलाया जनसंपर्क अभियान

By Team Live Bihar 85 Views
2 Min Read

बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. नेता और जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं. प्रत्याशियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है. इसके साथ ही कई अन्य तरह की राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं. इसी क्रम में विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता दल यूनाइटेड के विधायक रामबालक सिंह के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में बिना प्रशासनिक अनुमति के बाइक जुलूस निकालकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

जनता दल यूनाइटेड के विभूतिपुर विधायक के द्वारा जहां जनसंपर्क अभियान के दौरान बाइक जुलूस निकाला गया और आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गई तो वहीं इसी दौरान जदयू विधायक रामबालक सिंह को फजीहत का भी सामना करना पड़ा.

विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के महाथी गांव के पास जब विधायक का पाइप जुलूस के साथ जनसंपर्क यात्रा पहुंचे तो ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्या को लेकर के पूरे काफिला को रोक दिया और उनके समर्थकों को खरी-खोटी सुनाने लगे. इस दौरान रामबालक सिंह के समर्थक और महथी के ग्रामीणों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. खुद विधायक रामबालक सिंह भी ग्रामीणों पर गुस्सा दिखाते नजर आए.

बिना अनुमति के जदयू विधायक के द्वारा जुलूस जनसंपर्क अभियान चलाए जाने के मामले पर रोसरा एसडीओ ने फोन पर बताया कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई थी. अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन के द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में जनता दल यूनाइटेड के विधायक रामबालक सिंह पर क्या कार्रवाई की जाती है.

Share This Article