सुपौल: नदी में तैरता मिला शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

By Team Live Bihar 101 Views
1 Min Read

बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में एक अज्ञात शव मिलने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि नदी में शव बह रहा था जब लोगों की ध्यान इसपर पड़ी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.

फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है. मिली जब्न्कारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से सुपौल में इसी तरह से शव के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. लेकिन आज तक कभी किसी भी शव की पहचान नहीं हो पायी है.

ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन पुलिस अब तक इस गुत्थी को सुलझा नहीं पायी है. बहरहाल, देखना दिलचस्प यह होगा कि इस मामले में पुलिस शव का शिनाख्त कैसे करती है.

Share This Article