- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव में तबाही मचाने की नक्सलियों की मंशा को जमुई पुलिस ने भंग कर हासिल की भारी सफलता. विधान सभा चुनाव के पहले पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के सहयोग से सोमवार को जंगलों से लगभग 40 केजी अमोनियम नाइट्रेट नामक विस्फोटक बरामद किया है. कार्रवाई झाझा थाना के नक्सल प्रभावित मानिकथान गांव में की गई.

झाझा सिमुलतला सीमा रेखा के मनिक बथान जंगल से जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च अभियान चलाकर भारी कई विस्फोटक बरामद किया. जिस इलाके में कार्रवाई हुई नक्सल प्रभावित एरिया. बड़ी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. बता दें बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाला है.

आपको बता दें कि बिहार में झाझा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव पहले चरण में यानी आगामी 28 अक्टूबर को होना है. ऐसे में मतदान के ऐन एक पखवाड़े पूर्व बड़ी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी इलाके में माओवादियों की सक्रियता एवं चुनाव के दौरान उनके द्वारा कोई विध्वंसक गतिविधि की संभावना का स्पष्ट संकेत देता है. हालांकि फिलहाल बरामद विस्फोटकों के भंडारण के पीछे नक्सलियों की क्या मंशा अथवा क्या टारगेट था, इसका फौरी तौर पर खुलासा नहीं हो पाया है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here