मुजफ्फपुर में नकली सिगरेट फैक्ट्री का खुलासा, तीन हिरासत में

By Team Live Bihar 141 Views
1 Min Read

अहियापुर पुलिस ने सोमवार की शाम बखरी माधोपुर गांव में छापेमारी कर नकली सिगरेट फैक्ट्री का खुलासा किया है। फैक्ट्री से इंडोनेशिया व नेपाल समेत कई विदेशी ब्रांडों की 26 कार्टन सिगरेट बरामद की। 15 बोरा कवर आदि सामान भी बरामद किया। मौके से यूपी के वाराणसी निवासी फैक्ट्री के मैनेजर, सीतामढ़ी के रीगा निवासी टेक्नीशियन व मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर निवासी एक कर्मी को हिरासत में लिया गया है। माड़ीपुर निवासी फैक्ट्री संचालक फरार हो गया।

पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। सिटी एसपी राजेश कुमार ने अहियापुर थाने पर मैनेजर व कर्मियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि बखरी माधोपुर में नकली सिगरेट फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। कई माह से फैक्ट्री चल रही थी। अहियापुर थानेदार दिनेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। मौके से कई विदेशी ब्रांड की नकली सिगरेट बरामद की गई है। सिगरेट मुजफ्फरपुर के अलावा दूसरे शहरों में भी आपूर्ति की जाती थी। फैक्ट्री संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

Share This Article